हरदा 6 जनवरी 2023/ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने शुक्रवार को अपने गृह ग्राम बारंगा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम खिरकिया श्री महेश बमन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव की चौपाल पर ही नियमित रूप से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया जाए, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े