कटनी गुरजीकला निवासी परमसुख लोधी से कलेक्टर अवि प्रसाद नें आज जब वीडियो कॉल के माध्यम से बात की तो परमसुख दादा ने लडखडाती जुबान में मुस्कुराते हुए कहा कि कलेक्टर साहब मिल गई कान की मशीन आपका धन्यवाद। जिसपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने परमसुख लोधी को बधाई देते हुए कहा कि अब आपको सुनाई देने लगा।
दरअसल विगत दिवस रीठी दौरे के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम गुरजीकला में राजेश लोधी द्वारा तैयार किए गए फर्म हाउस के निरीक्षण के दौरान उनके पिता परमसुख लोधी से मुलाकात के दौरान कान में सुनाई न देने की समस्या से अवगत कराने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उनको कान की मशीन पहुंचाने का वादा किया था और कलेक्टर श्री प्रसाद ने आज ही अपना वादा निभाकर परमसुख लोधी से वीडियो काल के माध्यम से बात भी की।