नर्मदापुरम । भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मैराथन बैठकें संपन्न हुई। बैठक में भाजपा मध्यप्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें ली।
मां नर्मदा का पूजन कर सर्वधर्म प्रमुखों से की चर्चा । संभाग कार्यालय मंत्री हंस राय ने सर्किट हाउस घाट पर प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव से मां नर्मदा का पूजन अर्चन कराया एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव की सर्वधर्म प्रमुखों के साथ चर्चा कराकर सम्मान कराया। भाजयुमों ने पौधारोपण कर निकाली बाइक रैली भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव का माँ नर्मदा की पावन नगरी नर्मदापुरम में आगमन पर भाजयुमों जिलाध्यक्ष दीपक महालहा
के नेतृत्व में स्वागत कर सर्किट हाउस में प्रदेश प्रभारी के साथ पौधारोपण किया। तत्पश्चात बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली। प्रदेश प्रभारी के आगमन पर सर्किट हाउस से लेकर भाजपा जिला कार्यालय तक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, महिला मोर्चा सहित नगर पालिका पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत रूट पर श्री मुरलीधर राव का भव्य स्वागत किया। मैराथन बैठकें हुई श्री राव भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने प्रथम बैठक भाजपा प्रबंध समिति सदस्यों के साथ की। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, श्री विजयपाल सिंह, श्री प्रेमशंकर वर्मा, श्री ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल, श्री संतोष पारिक, निगम अध्यक्ष श्री शिव चौबे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह, जिला महामंत्री श्री प्रसन्ना हर्णे, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री मुकेशचंद्र मैना को मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं द्वितीय बैठक भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल सहप्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को 51 प्रतिशत वोट दिलाने के लिए बूथ स्तर तक रणनीति बनाकर जुट जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले मिशन 2023 में हर बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मंडल, शक्ति केन्द्र और बूथ स्तर तक प्रवास करें। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम में आने पर मुझे पुण्य मिला और पुरूषार्थ भी।
तृतीय बैठक में सातों मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, प्रदेश सह संयोजक एवं जिला संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप सोशल मीडिया पर पार्टी की जनहितेषी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये।
वहीं हेप्पी मैरिज गार्डन में प्रबुद्धजनों और की वोटर्स के साथ चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का यह क्षेत्र पवित्र, धार्मिक और शांतीपूर्ण है। आप सभी समाज में अपनी महती भूमिका रखते हैं और वर्षो से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए है। आगे भी आप पार्टी को अपना अमूल्य समय देंगे एवं समाज में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते रहेंगे।