जानकारी के अनुसार प्रेम नारायण श्रीवास निवासी मोहल्ला कटरा का पुत्र हितिक जो कि आज सुबह के समय किसी अनजान व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लापता हो गया था। जिस के संबंध में हितिक के पिता के द्वारा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटे को खोजने की गुहार लगाई गई थी। तो वहीं पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर युवक को खोजने का प्रयास शुरू कर दिया था। तो वहीं देर शाम टीकमगढ़ बाईपास सड़क पर गौशाला के नजदीक गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में हितिक पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल हितिक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया। जहां पर हितिक का उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया गया। हितिक के पिता द्वारा बताया गया कि उसके बेटे का अपहरण किया गया। साथ ही उसे मारने का प्रयास किया गया। पिता ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मऊरानीपुर से मृतुन्जय सिंह की रिपोर्ट