रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
*बबुरी।* स्थानीय क्षेत्र के एक निजी विद्यालय मे लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की जिला स्तरीय वार्षिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने उपस्थित विद्यालय प्रबंधकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत लचर होती जा रही है।सरकार से किसी भी अनुदान की आशा नहीं है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से हम अपने हक की लड़ाई आगे तक लड़ सकते हैं, जिसके लिए आप सभी को
मिलकर के संगठन को मजबूत करना होगा। वही संगठन के प्रदेश सचिव शहनवाज खान ने कहां कि कोरोना काल के बाद से ही राइट टू एजुकेशन (RTE)के तहत विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले पच्चीस प्रतिशत बच्चों का शुल्क प्रतिपूर्ति अभी तक सरकार ने नहीं दी है।जिससे विद्यालयों के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो रही हैं। जिससे स्टाफ की सैलरी सहित कई अन्य खर्च अटक गए हैं।आगे कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए स्कूल संचालकों को आरटीई के तहत मिलने वाला शुल्क प्रतिपूर्ति बहुत ही कम दी जा रही है। जिसके संदर्भ में शुल्क प्रतिपूर्ति बढ़ाने को लेकर संगठन के माध्यम से पत्रक देकर शासन से मांग की जाएगी।वही इस अवसर पर बृजेश बिंद, पारसनाथ मौर्य, गुरुचरन चौहान, विकास दीप गुप्ता, पंकज यादव, प्यारेलाल सोनकर, औरंगजेब खान, अजय जयसवाल, मुरारी सिंह, रंजीत पटेल, वसीम अहमद, अमित पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सहित करी दर्जनों प्रबंधक/ प्रधानाचार्य उपस्थित रहें। वही सभी का आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा व कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौबे ने किया।