भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 के अंतर्गत फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन आज 5 जनवरी 2023 को किया गया । इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से जुड़ी जिले की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही आगामी समय में आयोग द्वारा निर्धारित तीन अन्य तिथियों के दौरान भी अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़े जाने के संबंध में आवश्यक चर्चा कर सुझाव प्राप्त किये और सहयोग की अपेक्षा भी की। उन्होंने बताया कि जिले का जेंडर रेशो और बेहतर हुआ है, जो प्रदेश के औसत से भी अधिक है। सौंसर और चौरई विधानसभाओं में भी इसमें बढ़ोत्तरी हुई है। इसे और बढ़ाने के लिए आगे भी प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रारूप 8 की उपयोगिता के संबंध में भी सभी के डाउट क्लियर किए और बताया कि निवास स्थान बदलने के लिए या प्रविष्टियों में सुधार के लिए या प्रतिस्थापित ईपीआईसी को जारी करने के लिए या पीडब्लूडी के रूप में चिन्हित करने के लिए मतदाता प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे