जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम पंचायत पानतलाई में सरपंच पद हेतु उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव को लेकर दो पोलिंग बूथ बनाए गए थे। बूथ क्रमांक 125 एवं 126 में मतदाताओं के द्वारा सरपंच प्रत्याशियों के लिए मतदान किया । स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला में बनाए, बूथ में जाकर मतदान किया। सरपंच पद हेतु 3 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। जमकर प्रचार प्रसार भी किया गया था ।और आज सरपंच पद हेतु 71% मतदान किया गया। था ।कुल 1018 मतदाताओं ने वोटिंग की, नतीजे आना अभी बाकी है। पूर्व में हुए चुनाव में विजय प्रत्याशी की अचानक मौत हो जाने से ग्राम पंचायत पानतलाई में प्रशासन के द्वारा उपचुनाव कराए गए हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट..✍️