कटनी (05 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को विकासखंड रीठी के ग्राम गुजरीकला पहुंचकर कृषि विभाग के माध्यम से कृषक लखन पटेल द्वारा की गई सरसों के प्रदर्शन की खेती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषक लखन पटेल से खेती के संबंध मंे पानी, सरसों की खेती की टाईमिंग, एक एकड में होने वाली कुल उपज एवं व्यय राशि, यूरिया आदि की खपत के संबंध में विस्तार से जारी ली। कलेक्टर श्री प्रसाद को उपस्थित किसानों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराये जाने पर मनरेगा की निर्मल नीर योजना के अंतर्गत दो कूप निर्माण की कार्यवाही एक सप्ताह में प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा सहित तहसीलदार एंव जनपद सी.ई.ओ. ज्ञानेन्द्र मिश्रा मौजूद रहें।
दादा आप से सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए
दादा ‘‘‘‘‘‘‘‘नमस्कार , कैसे हैं क्या नाम है, उम्र कितनी है। पूछे जाने गुरूजीकला निवासी परमसुख लोधी ने लडखडाती जुबान में कहा कि बेटा 90 साल का हो गया हूॅ। परमसुख की लोधी की उम्र जानने के बाद कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि दादा आपसे सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए।
उक्त बात ग्राम गुजरीकला में राजेश लोधी द्वारा तैयार किए गए फर्म हाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परमसुख लोघी से कही। दरअसल रीठी दौरे के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद को स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि श्री लोघी द्वारा सागौन, लिप्टिस, आवला एवं खमरे की खेती की गई है जिसके संधारण का कार्य 95 वर्षीय परमसुख लोघी द्वारा किया जाता है।