कटनी (05 दिसंबर) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को प्राथमिक शाला रीठी के कक्षा 7 मे पढ़ने वाले छात्र सचिन चौधरी ने फीता काटकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया।
पुस्तकालय के लोकार्पण के पहले छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और सरस्वती वंदना का गायन किया कलेक्टर ने पुस्तकालय में संग्रहित पुस्तकों का अवलोकन किया और स्वयं पुस्तकालय में बच्चों के साथ बैठकर छात्रा दीया प्रधान की जुबानी मट्टू हाथी और चंदू चूहा की कहानी सुनी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चो से लाइब्रेरी से संबंधित अन्य जरूरतों को बताने को कहा जिस पर छात्राओं द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। पुस्तकालय में महापुरुषों की जीवनी बच्चों की मनमोहक कहानियां भारतीय त्योहारों संबंधित पुस्तकें आदि की उपलब्धता है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष अर्पित अवस्थी की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस दौरान शाला के कक्षों का निरीक्षण किया जाकर बच्चों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दो कक्षों मंे टाईलिंग का कार्य कराने एवं टी.व्ही की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की पेशन, पेयजल, पाईपलाइन में सुधार कार्य की समस्या को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किए गए।