नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । जल्द ही मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू गैस की आपूर्ति का जरिया बनेगी। इसके लिए महाराष्ट्र की भागीरथ संस्था के माध्यम से जिले की ग्राम पंचायत रोहना में प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत द्वारा बताया गया कि आयुक्त राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपयंत्रियों व मिस्त्रियों को घरेलू गौबर गैस प्लांट तैयार किये जाने की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के कल्याणी स्वसहायता समूह की महिला सदस्य श्रीमति सरोजबाई पति राजेंद्र के घर गौबर गैस प्लांट तैयार करवाया जा रहा है। यह प्लांट 45 किलो गैस प्रतिदिन की क्षमता का निर्मित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 25 से 30 किलो गौबर की आवश्यकता होगी जिसके लिये हितग्राही के पास कम से कम 2 गौवंष होना आवश्यक है।
गौबर गैस प्लांट की जानकारी देते हुये सहायक यंत्री राकेष शर्मा व उपयंत्री तरूण डिगरसे द्वारा बताया गया कि गैस प्लांट 41500 की लागत से निर्मित किया जायेगा। जिसमें हितग्राही को 80000 रुपए मजदूरी प्राप्त होगी । प्रारंभ में उक्त प्लांट में लगभग 10 क्विंटल गौबर एक बार में डाला जायेगा। जिसके बाद प्रतिदिन 30 किलो गोबर से इतनी गैस बनेगी। जिससे 2 परिवारों को 2 दिन के ईधन की आपूर्ति हो सकेगी। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत पात्र हितग्राही जिनके पास कम से कम 2 पशु होंगे उनका चयन कर उन्हे लाभान्वित किया जायेगा। इस संबंध में 5 जनवरी 2022 को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री के.एस मिर्धा, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री अभिषेक तिवारी व सीईओ जनपद नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार द्वारा ग्राम पंचायत रोहना का भ्रमण कर निमार्ण कार्य का निरीक्षण भी किया गया।