सिहोरा ( खितौला ) वार्ड क्रमांक 16 में रहने वाले निवासी बरसों से जल निकासी की समस्या से परेशान थे सीहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे एवं वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद अजय बेटू शर्मा के अथक प्रयासों से बरसों पुरानी जल निकासी का हुआ समाधान वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद अजय बिट्टू शर्मा ने किया भूमि पूजन सीहोरा नगर पालिका के असिस्टेंट इंजीनियरआर पी शुक्ला जी की देखरेख में नाली खुदाई का कार्य शुरू हुआ बरा मोहल्ले के नीचे रहने वाले बस्ती के लोगों की वर्षों पुरानी जल निकासी समस्या के समाधान से लोगों में खुशी की लहर है
वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे नगर पालिका सीएमओ लक्ष्मण सारस असिस्टेंट इंजीनियर आर पी शुक्ला जी एवं वार्ड पार्षद अजय बेटू शर्मा सहित सभी नगरपालिका के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया.