कटनी, (5 जनवरी 2023) – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु दायित्वों का निर्वहन कर रहे अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर निराकरण कराया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवम जनपद स्तरीय अधिकारियों को सी.एम. हेल्पलाइन मे प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करनें के फलस्वरूप माह नवंबर 2022 मे 48.5 प्रतिशत संतुष्टि वेटेज एवं 83.62 प्रतिशत कुल वेटेज, ए ग्रेड के साथ प्रदेश के द्वितीय समूह में शामिल जिलों में दसवां स्थान प्राप्त करने पर अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से प्रशंसा पत्र जारी किए है। उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी उदय राज सिंह ,सहायक नोडल अधिकारी योगेंद्र कुमार असाटी ,एसबीएम के जिला समन्वयक कमलेश सैनी, मनरेगा प्रभारी आशुतोष खरे , पीएम आवास प्रभारी अभिषेक भार्गव, नरेश राठौर, डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद आरिफ सहित जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और योजना प्रभारियों को भी प्रशंसा पत्र जारी किया है। सीईओ श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन का दायित्व निर्वहन कर रहे सहयोगी अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं अपेक्षा की है कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सीएम हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराते रहेंगे और आगे इससे भी बेहतर परफॉर्म करेंगे।