मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा जिला जेल कटनी में नूतन वर्ष 2023 के अवसर पर गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया । मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की संस् थापिका सचिव अधिवक्ता समाज सेवी मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में जिला जेल कटनी के अंदर महिला बंदियों के बीच में जाकर स्वच्छता और जन जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए महिलाओं को टोपा और मोजे का वितरण किया गया। कटनी जिला जेल प्रभारी श्री प्रभात चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न कराया गया । और स्टाफ के सभी पदाधिकारियों सृष्टि जी और लक्ष्मी जी ने मुस्कान फाउंडेशन का भरपूर सहयोग किया। मंजूषा गौतम ने कहा की आज के समय हर क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता है अगर महिला कैदियों को भी जागरूक और सशक्त और आत्म निर्भर बनाया जाए इसके साथ ही दोबारा अपराध ना करने की शपथ दिलवाई जाए । तो निश्चित ही उनमें सुधार अवश्य होगा । जेल से बाहर निकालने के बाद बिना अपराध किये वह अपने जीवन में आगे बढ़ कर अच्छा जीवन यापन कर सकती हैं।इस कार्यक्रम में समाजसेवी पूनम जी ने महिला कैदियों को खुश रहने का संदेश दिया। समाज सेवी पूजा जी ने नए वर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी। मंजूषा गौतम ने संस्था के माध्यम से सभी लोगों से निवेदन किया है कि और भी लोग आगे आए और संस्था को सहयोग कर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर लोगों की मदद करने में अपना हाथ बढ़ाएं ।