कटनी (4 जनवरी)- विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं। यह बात जिला पंचायत की संचार संकर्म समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए समिति के सभापति अजय कुमार गोटिया ने कहीं। समिति की बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पीआईयू, आदिम जाति कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। समीक्षा में सभापति श्री गौंटिया और सदस्यों के द्वारा अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों, व्यय राशि, पूर्ण और अपूर्ण कार्यों ,कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। संचार संकर्म समिति की बैठक में जिला पंचायत सदस्य समिति के सदस्य प्रेम लाल केवट ,कविता पंकज राय मनोनीत सदस्य रंगलाल पटेल, राजेश हलदकार , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक,सहायक यंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।