रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बबुरी/ चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के बबुरी कस्बा में दिपराज पैलेस में उर्वरक के फुटकर दुकानदारों ने डीलरों द्वारा शोषण से आहत होकर एक अहम बैंठक की। वही जिलेभर से आए हुए सभी खाद बेचने वाले दुकानदारों ने डीलरों द्वारा उर्वरक के साथ जिंक, जाइम आदि देने पर नाराजगी व्यक्त की। थोक विक्रेता (डीलरों) के कारण खुदरा विक्रेता एवं किसानों का शोषण किया जा रहा है। जो हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वही नवनिर्वाचित उर्वरक खाद दुकानदारों के अध्यक्ष कुडाल सिंह ने बताया कि डीलरों द्वारा अधिक रेट पर डीएपी ,यूरिया उसके साथ अन्य सामानों का पैकिंग करके जबरदस्ती देना और निर्गत उर्वरक मात्रा से अधिक का बिल देना हम व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गया है। जिससे हम किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं बेच पा रहे हैं, जिसके कारण हमारे किसान भाइयों को भी अनेक समस्या हो रही हैं। उन्होंने कहा कि डीलरों के मनमानी तरीके से खाद देने के कारण खुदरा व्यवसायियों मे रोष व्याप्त है। जिसको लेकर अब फुटकर दुकानदारों ने भी डीलरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस अवसर पर संगठन को मजबूत करते हुए नए पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। अध्यक्ष कुडाल सिंह, महामंत्री धर्मदेव पाल,व कोषाध्यक्ष डॉक्टर श्याम बिहारी गुप्ता, को चुना गया। इस अवसर पर जिलेभर से सैकड़ों दुकानदार उपस्थित रहे।