सिलौंड़ी क्षेत्र के कंजिया में चल रही kpl कप का आज फाइनल मैच भडरा और आर्मी इलेवन सिलौंड़ी के बीच हुआ । जिसमें भंडरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में संजू 50 औऱ रमन 40 रन की बदौलत 180 रन बनाये । जवाबी पारी खेलते हुए सिलौंड़ी आर्मी इलेवन 16 ओवर में 110 रन ही बना सकी । विजेता टीम को 21000 रुपये और शील्ड से जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुरेश राय ,सरपंच आशा प्रकाश बागरी ने सम्मानित किया है । उपविजेता को 11000 रुपये नगद और शील्ड प्रदान की है । इस अवसर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल ,सरपंच अनिल बागरी ,सरपंच कैलाश चन्द्र जैन ,जनपद सदस्य अर्चना अभिलाष राजभर ,योगेंद्र सिंह ठाकुर ,वरिष्ठ नेता कांग्रेस अनिल राय सिलौंडी , आयोजन समिती अध्यक्ष शिव प्रताप ,सूर्या राय ,पवन दीक्षित ,सतीश दुबे ,गोविंद सिंह बागरी जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन आदि रहे है