रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
बबुरी। इंस्पेक्टर राजेश सरोज के नेतृत्व में बबुरी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के तलाशी अभियान के दौरान मुखबीर के खास सूचना पर एक सफेद रंग की पिकप वाहन में वध हेतु ले जा रहे कुल 8 गोवंशो बरामद करने में सफलता हासिल किया।पकड़े गये अभियुक्त अब्दुल कय्यूम पुत्र निहालूउद्दीन निवासी गोगहरा थाना बबुरी के पास से एक अदद नाजायज धारदार चापड़ जिससे गोवंशो का वध करने हेतु उपयोग किया जाता है व 08 राशि गोवंश ठूस ठूस कर लदे हुए थे बरामद हुए।अभियुक्त के गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-राजेश सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना बबुरी उ0नि0 अवधेश सिंह.हे0का0 अखिलेश सिंह .का0 कृष्ण कुमार यादव
का0 राहुल खरवार थाना बबुरी रहे।