कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो के लिये भू-अर्जन के प्रकरणों में धारा-11 की कार्यवाही के बाद संबंधित विभाग राशि की डिमांड अपने विभाग को भेजे जिससे धारा-19 की कार्यवाही के पहले ही डिमांड की गई राशि मिलने पर संबंधित हितग्राहियों को समय पर भू-अर्जन की राशि प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ये निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और अन्य निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिये । उन्होंने खनिज, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगरपालिक निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुलबेहरा नदी पर बने क्षतिग्रस्त स्टापडेम का पुन: निर्माण किये जाने के औचित्य के संबंध में संयुक्त भ्रमण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें जिससे जिला खनिज प्रतिष्ठान की आगामी बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जा सके । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन व आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने एसडीएम जुन्नारदेव को निर्देश दिये कि बीआरसी की बैठक लेकर उनके अनुविभाग में डिस्मेंटल किये जाने वाले शाला भवनों की सूची बनवायें और जिन जर्जर शाला भवनों का लोक निर्माण विभाग द्वारा निरीक्षण कर डिस्मेंटल किये जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है, उन्हें तत्काल डिस्मेंटल करायें एवं जिन शाला भवनों का निरीक्षण नहीं हुआ है, उसकी सूची लोक निर्माण विभाग को देकर निरीक्षण करायें जिससे ऐसे जर्जर शाला भवनों को भी डिस्मेंटल किया जा सके । उन्होंने सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 11 से 13 जनवरी को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित पेंशन शिविर में सभी लंबित पेंशन प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करायें तथा जो अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले है उनके पेंशन प्रकरण तैयार कर 3 माह पूर्व जिला पेंशन अधिकारी को उपलब्ध करायें जिससे संबंधित सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी व कर्मचारी को सेवानिवृत्ति की तिथि से ही पेंशन मिल सके । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के सभी पंजीकृत निजी नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें 15 जनवरी के पूर्व अग्नि सुरक्षा नियमों के पालन की समझाईश दें तथा निर्धारित तिथि के बाद नियमों का पालन नहीं करने वाले नर्सिंग होम को बंद करने की कार्यवाही करें । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फायर इक्विपमेंट इंस्टालेशन पूर्ण करा चुके नर्सिंग होम्स का निरंतर निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने पेसा नियम की प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि ग्राम सभा की शांति व विवाद निवारण समिति, मातृत्व सहयोगिनी समिति, वन संसाधन समिति और अन्य समितियों का गठन होने के साथ ही समितियों के खाते खोला जाना सुनिश्चित करायें तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी से एफआईआर दर्ज होने संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक मार्गदर्शन देते हुये ग्राम सभा की बैठक में छोटे-मोटे विवादों का निराकरण करायें । साथ ही ऐसे प्रकरणों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे ग्राम सभा की अन्य समितियां भी अपने क्षेत्र में शांति और विवाद के प्रकरणों का सरलता से निराकरण कर सकें । उन्होंने पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत आगामी 5 जनवरी को होने वाले सरपंच व पंच के चुनावों की समुचित व्यवस्था करने और मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने जल संसाधन विभाग, एमपीईबी और राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम को संयुक्त निरीक्षण कर अनाधिकृत रूप से बिना वैधानिक अनुमति के मोटर पंपों का दुरुपयोग पाये जाने पर संबंधितों के विरूध्द नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिससे नहरों में पानी का प्रवाह बाधारहित हो । उन्होंने एन.एच.ए.आई. के अधिकारी को निर्देश दिये कि नगरपालिक निगम, परिवहन व म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर 15 दिनों के भीतर छिन्दवाड़ा नगर के आस-पास बनी चारों रोटरियों में विद्युत की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2 दिनों के भीतर संबल योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शेष लक्ष्य की पूर्ति की जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग का कार्य 2 दिनों में पूर्ण करने और सीएम मॉनिट के लंबित प्रकरण यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये । बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि आगामी 6 जनवरी को एलिम्को द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाड़ा में आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में पहुंचने वाले चिन्हित हितग्राहियों को संबंधित नगरीय निकायों व जनपद पंचायतों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचना भिजवाना और उनके आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें । उन्होंने तहसीलदार पांढुर्णा को निर्देश दिये कि अतिक्रमण करने वाले हॉकर्स को हटाने के पहले स्थल का चयन करें और चयनित स्थल पर उनका व्यवस्थापन करें । उन्होंने उच्च न्यायालय के अवमानना प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी जवाब दावा पेश करने के बाद जवाब दावा की कापी जिला कार्यालय में उपलब्ध करायें जिससे प्रकरणों की स्थिति की बारे में जानकारी अद्यतन की जा सके । उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, पीजी पोर्टल, विभिन्न आयोगों व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों, आवासीय भू-अधिकार पट्टा, जनसुनवाई, वनाधिकार पट्टा आदि में की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।