नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट-
जिला मुख्यालय के नर्मदापुरम में स्वास्थ्य विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के पास पीपल चौक के नीचे निरंतर आंदोलन चल रहा है। सोमवार 2 जनवरी को हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नियमितता की मांग को लेकर अनोखे ढंग से अपना प्रदर्शन किया । इस दौरान पकौड़े तल कर 5 रुपए प्लेट बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक , सचिव मनोज जराठे सहित अन्य अधिवक्ता गणों को भी आंदोलन स्थल पर आमंत्रित किया गया था। जहां पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री थापक ने ₹20 का भुगतान कर पकोड़े खाए
। इस दौरान मीडिया के साथी भी मौजूद रहे। यह किसी भी आंदोलन में अनोखे ढंग से अपनी मांगों को जताने का तरीका देखा गया। जो जनचर्चा का खासा विषय बना हुआ है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अपनी नियमितता की मांग को लेकर पिछले दिनों भी अनोखे ढंग से रेत को खाते हुए प्रदर्शन किया गया था। जो एक अलग ढंग से अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन जाहिर करना रहा।