नर्मदापुरम व्यूरो रिपोर्ट
नर्मदापुरम जिले की पर्यटन नगरी पचमढ़ी व झीलों की नगरी में 75 घंटों तक नान स्टाप नवरंग महोत्सव का नव वर्ष के उपलक्ष्य में रंगारंग मनोरंजन के साथ उल्लासमय माहौल में समापन हुआ। देश के विभिन्न अंचलों से तथा विदेशों से आए हुए हजारों पर्यटकों के बीच नव वर्ष का आगाज हुआ। प्रदेश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी धूपगढ़ में हजारों पर्यटकों की मौजूदगी में नए वर्ष की पहली सूर्य की किरण के दीदार को दर्शक उत्साहित दिखाई दिए। कड़ाके की ठंड के बीच जैसे ही सूर्याेदय होना शुरू हुआ लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। आयुष विभाग की ओर से धूपगढ़ की पहाड़ी पर योगा के माध्यम से सूर्य नमस्कार व सूर्यवंदना से नव वर्ष का स्वागत किया गया। इसी के साथ ही पचमढ़ी के हाट बाजार, वायसन लाज, ओल्ड होटल के समीप तथा पचमढ़ी के बाजार क्षेत्र में नवरंग के आयोजन जारी रहे। जिसमें न्यू ईयर सेलि्ब्रेसन, स्टारगैजिंग, जुंबा डांस, साइकिलिंग, हेरिटेज वाक, वर्ड वाचिंग, जायकेदार जैविक व्यंजनों का आनंद के साथ अनेक तरह के मनाेरंजन का क्रम जारी रहा। पर्यटकों, व्यवसायियों व नागरिकों के लिए पहली बार नवरंग के लगातार आयोजन एक यादगार कार्यक्रम बन गए।
कड़कड़ाती ठंड के बीच 31 दिसंबर की आधी रात से ही पचमढ़ी में नव वर्ष मनाना शुरू हो गया था। पर्यटकों के लिए रात में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम, स्टार गैजिंग, गीत संगीत अन्य मनाेरंजन के कार्यक्रम व खानपान सहित अनेक आयोजनों में सैलानी आनंद ले रहे थे। इसमें
प्रशासन का रहा विशेष सहयोग तथा इन कार्यक्रमों में जिला प्रशासन, जिला पंचायत, साड़ा, पर्यटन विकास निगम, शिक्षा विभाग, के अनेक अधिकारी जिनमें जिला पंचायत के सीईओ एसएस रावत, अन्य अधिकारी, होटलों के व्यवसायी व नागरिकों के द्वारा सहयोग किया गया है।
व्यवसायियों में रहा हर्ष क्योंकि
कोरोनाकाल में पचमढ़ी के व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हुआ था। इस वर्ष नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा जो नवरंग महोत्सव के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नान स्टाप 75 घंटे में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई । उससे पचमढ़ी के व्यवसायियों को लाभ मिला है। व्यवसायियों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।