समाधि स्थल पर दर्शन करने लगी लंबी लंबी लाइन नेशनल हाईवे और रहटगांव रोड पर बार-बार लगता रहा जाम पुलिस प्रशासन पूरे समय रहा मुस्तैद
सोडलपुर/- ग्राम में चल रहे श्री गुरु कान्हा बाबा मेले में रविवार को पूरा मेला शबाब पर रहा यहा पर लगभग 1 लाख लोग रविवार को नए वर्ष का जश्न मनाने और बाबा का दर्शन करने मेले का आनंद लेने पहुंचे सुबह 11 बजे से ही मेले में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई थी जो देर शाम तक एक जैसी लगी रही है कान्हा बाबा समाधि पर भी भक्तों को लंबी लंबी लाइन लग कर दर्शन करना पड़ा है मेले की गलियों में पैर रखने तक की जगह दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक नहीं बची भारी भीड़ के चलते पूरे समय ग्राम पंचायत समिति और कार्यालय में खोया पाया केंद्र बनाए गया जहां पर घूम लोगो ग्रामीणों को मिलाया गया यहां पर उपसरपंच गजेंद्र भाटी पंच आदित्य पटेल सचिव रामपाल सोलंकी सहायक सचिव सुमित चौधरी सहित टिमरनी थाने की पुलिस गांव के कोटवारों ने पूरे समय व्यवस्थाबना कर रखी है नेशनल हाईवे और रहटगांव रोड टिमरनी रोड पर बार-बार जाम की स्थिति बनती रही है पुलिस प्रशासन के द्वारा बार-बार जाम को खुलवाया गया है हजारों की तादाद में नेशनल हाईवे पार्किंग में वाहन खड़े रहे हैं राई झुला मौत कुआं नाव रेल मिकी माउस में भरपूर जिले की जनता ने नए वर्ष का पहुंचकर जश्न मनाया है
मेले में लगी सभी दुकानों पर भारी भीड़ रही है कई जगह छोटी मोटी चोरी की घटनाएं भी हुई वही ग्राम पंचायत के लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी की गई मेलै में लगे झूले नाव सहित सभी पर भारी लाइन लगी रही है यहां पर भी लाइन लग कर लोगों को चुनना पड़ा है पूरे मेले में पहली बार रविवार और नववर्ष होने से इतनी भीड़ रही है
मेले में मिष्ठान दुकानों सहित चार्ट दुकानों और हर तरह की दुकानों में भारी भीड़ रही है जमकर आए ग्राहको ग्रामीणों ने खरीदारी की है शाम 7 बजे तक एक जैसी भीड मेले में बनी रही है
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट