म्रतक ने आरोपियों से बहन के मोबाइल पर कोल, मैसेज करने के लिए मना किया था। जिसको लेकर यह पूरा हत्याकांड सामने आया था
रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ मे जितेंद्र दमाड़े की गांव के एक ही परिवार के तीन युवको ने रात में घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार था। परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच विवाद होने के बाद तीनों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी।
वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया गया और आरोपियों के घर को पुलिस के द्वारा सील किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा तीन मुख्य आरोपी संजय ,विशाल, अनिल तथा दो अन्य जिसमें एक महिला आरोपी शामिल है। सभीआरोपियों पर अपराध क्रमांक 440/ 22 धारा 302, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आज हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट