कालापीपल(बबलू जायसवाल)शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षैत्र में सक्रिय अपराधियों पर कडी कार्रवाही के निर्देश दिये जा रहे थे, ताकी अपराधियों मे कानून का डर रहे एव अराजक तत्वो से समाज मे शांति व्यवस्था कायम रहे,इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी0 एस0 बघेल,एसडीओपी दयाराम माले के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र मे बढते हुये अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध हथियार रखने वालो के विरूद्व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल रवि भण्डारी के नेत्त्व में टीम का गठन किया गया।
थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 30.12.22 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की 02 संदिग्ध व्यक्ति समेल की पुलिया खरदौन कलॉ पर अवैध रूप से हथियार लिये खडे है।सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा दोनों संदेहियो कि तस्दीक की गई।जिनके नाम अनिल पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी ग्राम सेमलिया,जुल्फकार पिता बाबू खॉ निवासी ग्राम मुडला मैना के मिले जिनकी तलाशी लेते दोनों के पास में अवैध एक-एक देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतुस के मिले,जिन्हे आरोपी गण अनिल पाटीदार व जुल्फकार खॉ से जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कालापीपल पर अपराध क्रमांक 640/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया,दौराने विवेचना आरोपी गण के सहयोंगी अरबाज खॉ पिता कादर खॉ निवासी ग्राम मुडंला मैना व दीपक पिता सोहन लाल शर्मा निवासी बिरगडी थाना कुरावर को गिरफ्तार किया गया,आरोपी अरबाज खॉ के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल कीमती 25000 रूपये ,01 अवैध देशी कट्टा कीमती 5000 रू मय जिन्दा 02 कारतुस कीमती 400 रू के जप्त किये गये एवं आरोपी दीपक शर्मा के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल कीमती 30000 रू 02 अवैध देशी कट्टे कीमती 20000 रूपये, दो धारदार फालिये कीमती 2000 रू 02 धारदार चाकु कीमती 1000 रू के जप्त किये गये।कुल 04 आरोपी अनिल पाटीदार,जुल्फकार खॉ,अरबाज खॉ,दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर कुल अवैध हथियार 04 देशी पिस्टल, 03 देशी कट्टे,08 जिंदा कारतुस,02 धारदार चाकु,02 धारदार फालिया कुल कीमती मसरूका 180000 रू का जप्त किया गया है।उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालापीपल रवि भण्डारीं,उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, ,सउनि विजय यादव,प्रआर नीलेश श्रोत्रिय,आरक्षक वेदप्रकाश परमार,आरक्षक विवेक गोस्वामी आरक्षक नयन यादव,आरक्षक सुमित पटेल,आर करण वर्मा,आर शैलेन्द्र वर्मा की मुख्य भुमिका रही।