कटनी (31दिसंबर)- ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन की गतिविधियों का जायजा लेने जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। विगत दिवस फील्ड विजिट के दौरान सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी सेंटर) का निरीक्षण कर जायजा लिया। सीईओ ने निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सीएससी सेंटर का संचालन नियमित रूप से किया जावे । स्वच्छता परिसर में आवश्यक सुविधाएं एवं रखरखाव नियमित और व्यवस्थित रूप से किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निहित प्रावधानों के अनुसार शुल्क निर्धारित कर स्वच्छता परिसरों को संचालित और संधारित किया जाए। सीईओ ने ग्रामीण जनों से संवाद करते हुए कहा कि स्वच्छता व्यवहार को दैनिक जीवन में अपनाए जाने की हम सभी को आवश्यकता है। जन जागरूकता के प्रयासों की आवश्यकता है। स्वच्छता को आदत में लाना होगा। स्वच्छ भारत अभियान हम सभी के प्रयासों से ही सार्थक और सफल होगा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक कमलेश सैनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।