कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार राम कठिन सिंह जी ने की कार्यक्रम का संचालन संस्था संपादक डॉ अमिता दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में महाकाव्य खंडकाव्य उपन्यासकार गजल संस्मरण बाल कथाएं भोजपुरी बुंदेलखंडी आदि विधाओं के क्षेत्र में महान विभूतियों को सम्मानित किया गया इसी क्रम में कानपुर दर्शन पुरवा निवासी जाने-माने साहित्यकार उमाशंकर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद गुप्ता को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध सर्जना सम्मान से सम्मानित किया यह पुरस्कार उमाशंकर जी को उनके द्वारा रचित महामानव मन कुंडल जी पर आधारित काव्य रचना पर प्राप्त हुआ है यह काव्य रचना अयोध्यावासी वैश्य की के पुरोधा एवं अयोध्यावासी वैश्य की जानकारी से परिपूर्ण है।साथ ही कानपुर से कृष्ण बिहारी त्रिपाठी अंकुर मिश्रा डॉक्टर अरुण कुमार एल के कांति को भी पुरस्कृत कर कानपुर का गौरव बढ़ाया गया कार्यक्रम के अंत में डॉ अमिता दुबे ने हमारी मातृभाषा हिंदी को चरम सीमा पर पहुंचाने की बात कही