*रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
पीडीडीयू नगर। क्षेत्र के रवि नगर मोहल्ले में स्थित दयाल हॉस्पिटल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई विस्फोट इतना भयानक था कि दोनों के पिछड़े उड़ गए और शरीर के कई अंग इधर से उधर बिखर गए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी डर गए सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची रवि नगर स्थित दयाल हॉस्पिटल के बाहर वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर लदा था लोग सिलेंडर उतार रहे थे उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली ने वाहन में धक्का मार दिया एक भरा सिलेंडर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भारी फोर्स मौके पर जुट गई शव को शिनाख्त नहीं हो पाया शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और उसमें जहां से भी लोग दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।