प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(भुवनेश्वर, उड़ीसा) भगवान ने दुनिया बनाई है दुनिया में कई प्रकार की चीजें बनाई है तो कहने में आता ही है कि प्रभु की माया समझ में नहीं आती है। जिसको प्रभु ही खुद समझते हैं। भजन की पंक्तियां भी ऐसी है प्रभु की लीला समझ में ना आए। जी हां यह भजन पंक्तियां उड़ीसा के ध्यान कुद भगवान जगन्नाथ मंदिर पर सटीक बैठती हैं। इसका इतिहास तो बहुत पुराना है लेकिन इसके जीर्णोद्धार की कहानी कुछ रोचक है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार एक हिंदू और मुस्लिम व्यवसायियों के द्वारा कराया गया है। दोनों ही आपस में पार्टनर है। उड़ीसा के कारोबारी प्रभात नंदी और हरदा निवासी खालिद खान दोनों बिजनेस पार्टनर है। दोनों ही ओडिशा सहित पूरे देश में संयुक्त रूप से कारोबार करते हैं। विगत पांच 6 वर्ष पूर्व हिंदू कारोबारी प्रभात नंदी ने अपने मुस्लिम पार्टनर खालिद खान से कहा कि मुझे ध्यानकुद स्थित जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना है। इस पर उनके पार्टनर खालिद खान ने कहा कि हम और आप व्यापार में पार्टनर है। इसलिए यह काम भी पार्टनरी में ही होगा। आधा पैसा आप लगाइए। आधा पैसा मैं लगाऊंगा। फिर दोनों ने मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार करवा दिया। जीर्णोद्धार करवाने के लिए जब उन्होंने मंदिर प्रबंधन के सामने बात को रखा तो मंदिर प्रबंधन और पुजारियों ने बताया कि पुरानी मणिकायो मे बरसों पूर्व इस बात का उल्लेख है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार एक हिंदू और एक मुस्लिम कारोबारी के हाथों से होगा। अब इस बात से स्पष्ट है कि प्रभु की माया प्रभु ही जानते हैं। गौरतलब है कि ध्यान कुंड जगन्नाथ मंदिर उड़ीसा के जगतसिंहपुर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है। यह एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। जो भगवान जगन्नाथ को समर्पित है और देवी नदी के तट पर स्थित है। पूरी भगवान जगन्नाथ के रूप में मंदिर कई हिंदू परंपराओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है। इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि पंचसको (बलराम दास ,अतिबड़ी जगन्नाथ दास, अच्युतानंद दास , अनंत दास, जसवंत दास) ने इसी स्थान पर ध्यान किया था। इसलिए इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक पेड़ के नीचे उनकी मूर्तियां नजर आती है।मंदिर अपनी सुंदर वास्तु कला के लिए प्रसिद्ध है। हरदा निवासी मुस्लिम कारोबारी खालिद खान के आमंत्रण पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा विधायक कमल पटेल भी सपरिवार इस मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे और प्रभु श्री से कोरोना की समाप्ति के साथ प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली और किसानों के कल्याण की प्रार्थना की।