बंडा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

बंडा नगर परिषद को विकास के लिए 25 करोड की राषि और नगर पालिका का दर्जा मिलेगा प्रत्येक गरीब का बनेगा पक्का मकान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह कहा है कि बंडा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और बडा के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी।  नगरीय विकास मंत्री बंडा में नगर परिषद द्वारा आयोजित मूर्ति अनावरण और हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बंडा नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रू. की राषि, सब्जी मंडी बनाने, बंडा को नगर पालिका का दर्जा देने, और बरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की। उन्होंने बंडा में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया और विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।

इस अवसर पर गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक श्री हरबंष सिंह राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष श्री वैभवराज कुकरेले, श्री जाहर सिंह, विजय जैन, हरेराम सिंह, शिवराज सिंह, लोकेंद्र सिंह, विवेक मिश्रा, महेंद्र जैन, देवपाल सिंह ठाकुर, अजीत सिंह, भैयाराम लोधी, राजकुमार जैन, अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह लोधी, अनुराग प्यासी, नगर परिषद के पार्षद गण, हितग्राही, अधिकारी कर्मचारी, और नागरिक गण उपस्थित थे।
नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की समृद्धि के लिए उस क्षेत्र में सिंचाई होना आवश्यक होता है। राज्य सरकार द्वारा बंडा क्षेत्र में सिंचाई के लिए 2600 करोड़ की लागत से उल्दन परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इससे 80 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। क्षेत्र में समृद्धि आएगी। जिसमें 47 हजार हेक्टेयर बंडा और शाहगढ के लिए 12 हजार हेक्टेयर, बक्षवहा और 14 हजार छः सौ हेक्टेयर मालथौन क्षेत्र में सिंचाई होगी।  जल स्तर बढेगा, आर्थिक तरक्की होगी, 2024 तक बंडा में पाईप लाइन से खेतों तक पानी पहुंचा देगे। जहां किसान सहयोग कर रहे है। वहां तेजी से काम चल रहा है, बिजली मोटर का खर्चा बचेगा।मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जल जीवन मिषन के तहत  हर गांव के हर घर तक टोटी से पेय जल पहुंचेगा। 200 करोड रू. इसके लिए स्वीकृत किए गए है। माताओं बहनों को पानी भरने कहीं नहीं जाना पडेगा। उन्हें घर में ही पेय जल मिलेगा।
नगरीय विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान लगातार गरीबों के हित में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान बनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेष में लाखों मकान बन चुके है। उन्होंने बताया कि बंडा में 989 आवासों के लिए लगभग 24 करोड की राषि दी गई है। उन्होंने नगर परिषद से कहा कि गरीबों को आवासों के लिए बंडा से जो भी सूची दी जाएगी। उसे मंजूर किया जाएगा।
नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर 2020 की तारीख में जो जहां रह रहा है उसे मकान का पटटा दिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को आवष्यक निर्देष भी दिए। प्रत्येक गरीब को निःषुल्क पटटे और मकान देगे। किसानों के लिए 10-10 हजार की राषि दी जा रही है। जिसमें 6 हजार की राषि केन्द्र सरकार और 4 हजार  की राषि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। इसी तरह गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए प्रत्येक परिवार को 5 लाख रू. की राषि इलाज के लिए आयुषमान कार्ड बनाए जा रहे है।  गरीब व्यक्ति प्राईवेट या सरकारी अस्पतालो में इलाज करा सकता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत बेटी के विवाह के लिए 55 हजार रू. की राषि दी जाती है । गरीबों को संबंल योजना 2.0 के तहत सामान्य मत्यु सहायता 2 लाख रू. दुर्घटना मत्यु पर 4 लाख रू., आंषिक दिव्यगता में 1 लाख रू. स्थाई दिव्यगता में 2 लाख रू. देने का प्रावधान किया गया है। 12वी क्लास में जिन बच्चों के 75 प्रतिषत से अधिक अंक आते है। उनको लैपटाप दिया जाता है गांव के बच्चों को साईकिल दी जाती है। उन्होंने कहा कि गा्रमीणों के बच्चों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त षिक्षा मिले इसके लिए सीएम राईज स्कूल शुरू किए जा रहे है। प्रत्येक सीएम राइज स्कूल का भवन 38 करोड रू. की लागत से बनाया जा रहा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से देष के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए निःषुल्क वैक्सीन लगवाई गई। उन्होंने महिलाओं के लिए उज्जवला योजना शुरू की, जन धन खाते भी शुरू किए और कोरोना के समय उन खातों में पैसे भी डाले।
कार्यक्रम में संबंल योजना के तहत श्रीमती प्रेम बाई, कल्लों बाई और शोभा रानी को दो लाख छः हजार रू की राषि की स्वीकृति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री कुकरेले ने परिषद की ओर से कई मांग रखी। जिनके लिए नगरीय विकास मंत्री द्वारा 25 करोड की राषि स्वीकृत की गई। कार्यक्रम को गौरव सिरोठिया, और पूर्व विधायक श्री हरवंष सिंह राठौर ने भी संबोधित किया

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *