उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड मोहखेड़ के पशु चिकित्सालय मोहखेड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सभी अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित पाया गया।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार द्वारा निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय के 22 रजिस्टरों की बारीकी से जांच की गई और संचालनालय भोपाल में ऑनलाइन एंट्री के लिये निरीक्षण टीप की गई । उन्होंने पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.जितेंद्र बघेल को विभाग में संचालित सभी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। संस्था में साफ-सफाई अच्छी पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप संचालक के साथ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डॉ.बघेल, श्री अमित उईके, श्री सोनवाने, श्रीमती सावित्री उईके और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार द्वारा कृत्रिम गर्भाधान पंजी में पंजीकृत ए.आई.के आधार पर ग्राम महलपुर के एक पशुपालक श्री उमेश विश्वकर्मा से फोन पर चर्चा की तथा उनकी गाय के कृत्रिम गर्भाधान की तारीख और किस कर्मचारी ने सत्यापन किया, के संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही आगे दूसरी गाय यदि हीट पर आती है तो सेक्स शॉर्टेड सीमन से ए.आई. कराने की सलाह दी जिससे मादा बछिया ही उत्पन्न होगी। उन्होंने ग्राम खेड़ी के एक पशुपालक श्री हरिराम डोंगरे से मोबाइल नंबर पर चर्चा कर 9 माह पूर्व गाय की ए.आई.करने के उपरांत वत्स उत्पादन का भी सत्यापन किया