कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों व योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से पेसा नियम 2022 व संबल योजना-2 के क्रियान्वयन, मुख्यीमंत्री भू-अधिकार योजना व धारणाधिकार में प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विद्युत आपूर्ति, नहर के अंतिम छोर तक जल की उपलब्धता, अन्न उत्सव की तैयारियां आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में उन्होंने नगरपालिक निगम और जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं सहित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ति की भी विस्तृत समीक्षा की और गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए खाद्यान्न का समय पर उठाव सुनिश्चित कराने और राशन दुकानों में वितरण के लिये खाद्यान्न पहुंचाने के संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने पेसा नियम के अंतर्गत जिले की चारों अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जनपद पंचायतों बिछुआ, हर्रई, जुन्नारदेव और तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां नवीन ग्राम सभाओं के गठन की संभावना है, वहां नवीन ग्राम सभाओं का गठन शुक्रवार तक पूरा हो जाए। साथ ही पेसा नियम के प्रावधानों के अनुसार ग्राम सभा की निधि का बैंक खाता खोलने का कार्य बैंकों से समन्वय करते हुए शनिवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पेसा नियम के अंतर्गत सभी ग्राम सभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन, वन संसाधन योजना का क्रियान्वयन एवं तदर्थ समिति का गठन तथा चिन्हित ग्रामों में तेंदूपत्ता संग्रहण समिति के गठन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही आंगनबाड़ी समितियों के गठन का कार्य सीईओ जनपद पंचायतों को स्वयं देखने के निर्देश दिए जिससे समिति के सदस्यों में उस आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं अनिवार्य रूप से शामिल हो सकें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना अधिकृत अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएं और अवकाश पर रहने की सूचना जिला मुख्यालय पर भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति संतोषजनक नहीं है, इसे गंभीरता से लें और अगली बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन आवासों के लिए राशि अभी तक जारी नहीं हुई, उनका कारण पूछा और तत्काल राशि जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि जिन आवासों के लिए राशि जारी हो चुकी है, उनमें आगामी 10 दिवस के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएं। नगरीय निकायों की टीम जाकर इसका भौतिक सत्यापन भी करे और पोर्टल पर जानकारी अपडेट करे। सभी सीएमओ खुद भी फील्ड पर जाकर औचक निरीक्षण करें। साथ ही प्रतिदिन की ऑनलाइन प्रगति की भी समीक्षा करें। उन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण में भी तीसरी किश्त जारी कर सभी आवासों में आगामी तीन सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने के निर्देश सभी सीईओ जनपद पंचायत को दिए । उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ को संबल योजना के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों में पात्रता-अपात्रता की भली-भांति जांच करने के उपरांत ही आवेदनों का निराकरण करने के लिये निर्देशित किया । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।