कटनी । महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व विभाग की एक आवश्यक समीक्षा बैठक की गई जिसमें राजस्व विभाग के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध की गई वसूली में कमी होने पर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की, महापौर ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य अनुसार राजस्व विभाग की वसूली होना सुनिश्चित की जाए, उन्हौने निर्देश देते हुये कहा कि ए.आर.आई एवं सभी आर.आई. को प्रतिदिन समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं वार्ड वसूलीकर्ता के अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों में शिविर लगाकर वसूली की जाय तथा सभी बकायादारों को एसएमएस भेज विशेष दल बनाकर वसूली की जाय, आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये मोबाइल वेन उपलब्धा कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कर्मचारी द्वारा गलत जानकारी पेश करने पर महापौर ने संबंधित कर्मचारी को हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी, राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबे समय से जो समस्त करों का भुगतान नहीं कर रहे उनको चिन्हित कर वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए एवं बिल वितरण में हो रही लेट-लतीफी ना की जाए, उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय भवनों की गणना कर सेवाकर सुनिश्चित किया जाए, आयोजित बैठक में एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, शिब्बू साहू, बीना बैनर्जी, उपायुक्त पीके अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, मुकेश राजपूत, प्रकाश पाण्डेय, लवकुश तिवारी, निर्मल दुबे, राजकुमार प्यासी, विनोद सिंह, दीपक पटेल, संजय पाठक, दीपक दुबे,, महेश खरे सहित कर्मचारियों की उपस्थिति रही।