कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासो से कटनी नदी पर निर्माणाधीन पुल का पहुंचमार्ग निर्माण कार्यपूर्ण हो चुका है। पुल पहुंच मार्ग दिनांक 31 -12- 2022 को यातायात हेतु खोल दिया जाएगा । उपरोक्त पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य स्वीकृत प्रावधान अनुसार किया गया है तथा पुल की भार वहन क्षमता हेतु लोड टेस्ट की तैयारी की जा रही है। प्रावधान अनुसार जबलपुर की ओर पहुंच मार्ग की लंबाई 50 मीटर एवं मैहर की ओर 50 मीटर रखी गई है एवं मार्ग की चौड़ाई 11मीटर पुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर एवं यातायात सुरक्षा हेतु मार्ग के दोनों तरफ आर.सी.सी. क्रैश बेरियर का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि यातायात के दौरान दुर्घटना की संभावना सामान्य तौर पर ना हो । दोनों पुलों के बीच में सुरक्षा की दृष्टि से भी आर.सी.सी. क्रेश बेरियर का निर्माण किया जा रहा है, दोनों पुलों के पहुंच मार्ग को आगे जोड़ दिया गया है, उपरोक्त पुल निर्माण कार्य के दौरान समय-समय पर गुणवत्ता का परीक्षण किया गया है।
नगर निगम के अधिकारियों से मार्ग अतिक्रमण हटाने हेतु लेकर चर्चा की गई है । पहुंचमार्ग में केवल जबलपुर की तरफ सांची कॉर्नर द्वारा अतिक्रमण किया गया है ,जिसे हटाने हेतु दिनांक 30 -12 -2022 को नगर निगम द्वारा सहमति दी गई है। अतिक्रमण हट जाने पर मार्ग को आगे चांडक चौक तक जोड़ दिया जाएगा।