प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ इटारसी से गए करीब 200 धर्म प्रेमियों के साथ उड़ीसा स्थित हिंदुओं के पावन धाम जगन्नाथपुरी में 21 दिसंबर तक जारी श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ ने आदि शंकराचार्य की परंपरानुसार देश की चारों दिशाओं में स्थित हिंदुओं के चारों धामों, द्वारिका, रामेश्वरम, बद्रीनाथ व अब जगन्नाथपुरी में श्री मद भागवत कथा के माध्यम से सनातन धर्म की ध्वज पताका लहराने, धर्म के प्रचार द्वारा भारतीय संस्कृति, सभ्यता व जीवन मूल्यों का संवाहन करने हेतु हनुमान धाम इटारसी के प्रधान पुजारी व भागवताचार्य पंडित नरेन्द्र तिवारी का शाल, श्री फल, माल्यार्पण व सम्मान पत्र भेंट कर विशेष सम्मान किया। महासंघ अध्यक्ष शिव भारद्वाज,वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल, कथा के मुख्य यजमान राजेंद्र अग्रवाल भौरा वाले, सह यजमान डा. विनोद सीरिया, अन्य सहयोगी यजमानों एन पी चिमानिया, अरविंद शर्मा, गौरीशंकर साहू आदि ने मिलकर यह सम्मान पत्र भेंट किया। सम्मान पत्र का वाचन व संचालन चंद्रकांत अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन शिव भारद्वाज ने किया।