रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधकच्छ के जितेंद्र दमाड़े को गांव के ही तीन युवक रात में घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। तीनों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी।
परिजनों का आरोप है कि 2 माह पूर्व रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी,परंतु पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की यदि पुलिस तत्परतादिखाती तो जीतेंद्र की जान बच सकती थी। पुलिस के खिलाफ जीतेंद्र के परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है। परीजनो ने शव को रखकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। तथा तीनों आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने के साथ ही तीनों को फांसी की सजा भी दी जानी चाहिए यह मांगी जारही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर परिजनों को समझाइस दी गयी। आरोपियों के घर को पुलिस के द्वारा सील किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा तीन मुख्य आरोपी संजय विशाल अनिल तथा दो अन्य आरोपियों को धारा 302 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कीया जा चुका है तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को तैयार हुए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।
हरदा की रिपोर्ट,,,✍
बाइट 01 म्रतक की बहन ,
बाइट 02 म्रतक युवक के पिता,
बाइट 03 मनोज उइके ,टीआई रहटगांव
बाइट 04 एसएल सिसोदिया ,SDOP
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट