प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर काँग्रेस के तत्वाधान में काँग्रेस जनों ने स्थापना दिवस मनाया। सुबह सभी कांग्रेसजनों ने गांधी स्टेडियम स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने कहा कि काँग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 में हुई आज देश मे स्वतंत्रता आंदोलन से स्वंतत्र भारत के आज तक के समय मे देश के निर्माण व विकास में अहम भूमिका रही जब आज देश मे अराजकता नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है तो सर्वधर्म समभाव व संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु काँग्रेस ही संघर्षरत है और विकल्प भी है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय ने कांग्रेस को त्याग और बलिदान की परिपाटी वाला संगठन बताया प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मयुर जायसवाल ने कहा कि युवाओं का भविष्य काँग्रेस ही सुरक्षित रख सकती है। प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस गुफरान अंसारी ने कहाकि आज देश मे मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस के कार्यकर्ता दे रहे है। विधान सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस गोल्डी बेस ने महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने की आवश्यकता की बात कही युवा कांग्रेस नेता बाबू हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास ने यह सिद्ध किया है कि कांग्रेस त्याग, तपस्या, बलिदान वाली पार्टी है पूर्व पार्षद मुन्ना सिद्दीकी ने कहा कि देश में सभी धर्मों, वर्गो का सम्मान काँग्रेस ने किया। यह अमन भाईचारे का संदेश देने व कार्य करने वाली पार्टी है।
*भोजन व मिष्ठान वितरण*
रात्रि 9 बजे इटारसी रेल्वे स्टेशन पर सभी काँग्रेसजनों ने नगर कांग्रेस के द्वारा इटारसी रोटी बैंक के माध्यम से भोजन व मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर दोनो आयोजनों में जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, पूर्व पार्षद सुरेश मालवीय, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक विभग लाली सलूजा, काँग्रेस खेल विभाग जिला अध्यक्ष् रामशंकर सोनकर, जिला महामंत्री राजेन्द्र तोमर, जिला महामंत्री शेख रमजान, अंटू भाटिया, राहुल दुबे, धर्मेन्द्र मालवीय, प्रतीक मालवीय, जितेंद्र उत्प्रीत, विक्रमादित्य तिवारी, सतीष बेस, सौम्य दुबे, नीरज राठौर, विक्की साहू, रमेश जैन, रवि अग्रवाल, सचिन तिवारी, अशोक दुबे, भरत राजपूत, अनूप गांचले, प्रणीत मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।