गोटेगांव – विगत दिवस दिन गुरूवार को नगर के स्थानीय ठाकुर बाबा मंदिर के समीप एसआरजी कार्यालय में युवा तरुणाई मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल द्वारा जन-समस्याओं के समाधान हेतु गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है अतः इस गुरुवार आयोजित जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से लोगों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की मदद के लिए नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल को स्थानीय लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है जनसुनवाई में अनेकों आवेदन कर्ताओं को समस्याओ से निस्तारण मिला है कुछ आवेदनों को आश्वासन एवं समाधान के आसार मिले हैं। हर गरीब को अपना हक मिले एवं अन्याय की राह समाप्त एंव लोगों को सही से न्याय मिल सके इस हेतु जनसुनवाई एक अच्छा माध्यम है व्यक्ति विशेष नही बल्कि सभी को मदद के हाथ बढ़ाने चाहिए यह बात श्री पटेल ने कही । दिव्यांग प्रमाण पत्र , स्थानांतरण, कागजी धोखाधड़ी,आम नागरिक व हितग्राहियों की निजी परेशानी जमीनी हडप,लेनदेन संबंधी,पारिवारिक विवाद,बाद विवाद , बिजली बिल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकांड मंडल मजदूरी कार्ड, पट्टा, राष्ट्रीय परिवार सहायता, राशन कार्ड, पेशन,के अलावा आवास योजना से संबंधी शिकायतों के साथ-साथ तहसील कार्यालय मे राजस्व संबंधी मामले के अलावा जनपद पंचायत कार्यालय मे लंबित प्रकरणों से जूझ रहे आमनागरिक व हितग्राही शिकायत लेकर पहुंचे कई विभागों के लंबित प्रकरणों पर अब लोगों को निजात मिल रही है जिससे क्षेत्र की जनता का विश्वास और अधिक बढ़ रहा है।
*इस मौके पर इनकी रही उपस्तिथि-*
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल, नगर ,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर,अर्जुन मालगुजार,विक्की तिवारी,पार्षद प्रतिनिधि दीपक सोनी,राजू राजपूत,राजेंद्र राय, डॉ अमित खरे, सचिन पाठक, राजा जैन, शरद तिवारी,मोनू शर्मा, दुल्लीचंद विश्वकर्मा, सुनील भनारे बल्ला, वीरेंद्र पटेल, वीरू तिवारी, नीरज सराफ, पत्रकार राहुल खेमरिया, सीताराम रजक, राहुल पाटकर, आशीष साहू , योगेन्द्र पटेल,चन्द्रपाल पटेल, संदीप विश्वकर्मा, राजेश राजपूत, बल्लू विश्वकर्मा,रिंकू झारिया, संदीप पटेल, विकास राजपूत, लकी महाराज, अनुराग उपाध्याय, योगेश कहार,मयूर,प्रखर जैन ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, योगेश कहार,प्रशांत पटेल,शिवम राय संजय चादौरिया,धनीराम पटेल,अखलेश पटेल,आमिर खान,अर्पित पटेल,सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता हितग्राही आमनागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।