रिपोर्टर अंकित शुक्ला
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को जनपद पंचायत करेली के ग्राम बटेसरा में कृषक श्री रविशंकर रजक के खेत में लगाये गये सोलर पम्प का निरीक्षण किया। श्री रजक ने बताया कि वे वर्ष 2018 से अपने खेतों में सौर ऊर्जा के माध्यम से फसलों में सिंचाई कर रहे हैं। पहले पर्याप्त बिजली की उपलब्धता न होने के कारण सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। शासन द्वारा संचालित की जा रही सोलर पम्प योजना के तहत उन्हें सब्सिडी प्राप्त हुई। जिससे उन्होंने 5 हार्स पॉवर का सोलर पम्प अपने खेत में स्थापित किया। वे बताते हैं कि उन्हें अब बिजली पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं रही। उनके द्वारा लगाई गई फसलों में सोलर पम्प से ही सिंचाई करते हैं। पम्प के रखरखाव में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होती है। उन्होंने खेतों में गन्ने की फसल लगाई है। उनके द्वारा जैविक गुड़ का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।