प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /(सीहोर)
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संचालित योजनाओं एवं कार्यो तथा प्रधानमंत्री सड़क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, विधुत सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में इछावर विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मण्डलोई सहित अनेक सदस्यों ने संबंधित विभागों के निर्माण कार्यो पर चर्चा के साथ ही अनेक नवीन कार्यों के प्रस्ताव दिए। इसके साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन को बेहतर बनाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने सभी सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के समय यह सुनिश्चित करें कि शासन के मापदंडों के अनुरूप सभी निर्माण एवं विकास के कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो और अगर कहीं कोई कमी रहती है, जिसकी ओर सदस्यों का ध्यान दिलाया जाता है तो उस पर अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों के कल्याण और विकास के काम किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों द्वारा बैठक में जो नए कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं। उन पर कार्यवाही कर प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। बैठक में दोनों विधायक करण सिंह वर्मा एवं रघुनाथ मालवीय तथा अनेक सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालते समय जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है, उनकी मरम्मत की जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल अधिक दिए जा रहे हैं उन्हें नियमानुसार कम किया जाए। इसके साथ ही मंजरे टोले का विद्युतीकरण किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए हैं, उन पर आगामी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही सदस्यों द्वारा जो समस्याएं एवं कमियां बताई गई हैं उनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सीहोर जिले में 1836.13 किलोमीटर लंबाई की सड़कें स्वीकृत है। जिसमें विभिन्न चरणों में 1853. 44 कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में कुल उपलब्धि 98.26 प्रतिशत रही है। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले में कुल 432 नल जल योजनाएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैंl विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि जिले के 757 गांव विद्युतिकृत हैं। अटल योजना के तहत 125658 उपभोक्ताओं को 6 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक की सब्सिडी दी गई है।