प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती कल 29 दिसम्बर गुरूवार को जिले के भ्रमण पर रहेंगी। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सुश्री भारती 29 दिसम्बर को दोपहर 2-15 बजे बरेली से पिपरिया के लिए प्रस्थान कर 3 बजे पिपरिया आयेंगी। वे यहाँ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी एवं सर्किट हाउस पिपरिया में विश्राम कर शाम 4 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगी।