प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /ई-कंटेन्ट बनाते समय तस्वीरों का प्रयोग करके अपनी बात को बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है । क्योंकि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ई-कंटेन्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल के विषय विशेषज्ञ डॉ० अजय कुमार भारद्वाज ने यह बात कही। विषय विशेषज्ञ डॉ० अमित जैन ने बताया कि प्रभावशाली पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाया जाए। पीपीटी बनाते समय कलर कॉम्बिनेशन, फॉन्ट साइज के बारे में बताया एवं पीपीटी में ग्राफिक्स एवं एनीमेटेड ग्राफिक्स के इस्तेमाल के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ० धीरेन्द्र शुक्ल ने बताया कि सभी ई-कंटेंट हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इस प्रकार से बनाये जाएँगे कि ग्रामीण और शहरी, हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी आसानी से समझ पाएँ और अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। इस दौरान ई-कंटेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ० दिवा मिश्रा ने असाइनमेंट और प्रोजेक्ट से संबंधित मार्गदर्शन प्रशिक्षणार्थियों को दिया। साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश प्रतिभागियों को दिए।