कटनी महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के मार्ग दर्शन में आमजनों को ननि के टेक्स सुविधा से जमा करने के लिए वार्ड दर वार्ड शिविर लगाकर नागरिकों को उनके वार्ड में ही संपत्ति कर जमा करने के अवसर दिए जाने से जहां नागरिकों के समय की बचत हो रही है वहीं ननि के टेक्स भी समय से जमा हो रहे हैं पिछले 4 दिनों में कर संग्रहण की कुल राशि 9 लाख 72 हजार रूपये तक रही निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 जयहिंद चैक में आयोजित शिविर में संपत्ति कर वसूली में 69 भवनो से 1 लाख 46 हजार, वार्ड क्रमांक 40 कुंदनदास स्कूल के पास 60 भवनों से 2 लाख 20 हजार, वार्ड क्रमांक 37,38 एवं 39 भोले मंदिर के पास 110 सम्पत्तिधारकों से 2 लाख 66 हजार, वार्ड क्रमांक 41 एवं 42 समदडिया सिटी में 88 संपत्तिधारकों से 3 लाख 40 हजार का राजस्व (कर) ननि कोष में संग्रहित हुआ। वहीं जनहितार्थ को ध्यान में रखते हुये जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने आम जनता से अपील की है कि निगम प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर में संपति कर जमा कर सहयोग प्रदान करें।