रिपोर्ट सुरेंद्र प्रजापति,
(टहरौली) *झाँसी* टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम राजापुर से निकली पथराई नदी के पुल पर आज रात्रि करीब 8:00 उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक गुरसराय की ओर से मऊरानीपुर की तरफ जा रहा था कि अचानक ट्रैक जैसे ही राजापुर पथराई नदी के पुल पर पहुंचा कि अचानक वह पलट गया हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है और ट्रक पलटने से रोड पर बल्लियों के बिखरने से जाम की स्थिति पैदा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टहरौली तहसील के ग्राम राजापुर पुल की कहानी आज की नहीं है। यहां पर ऐसी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है यह लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। और यही हाल लगातार देखने को इस पुल पर मिलता रहता है। जहां महीने में एक न एक बड़ा एक्सीडेंट होने की आशंका बनी रहती है। बात करें इस पुल की तो यह पुल आज ही नहीं बल्कि कई वर्षों से सुर्खियों में है ।क्योंकि यहां पर साल में दो चार बड़े एक्सीडेंट होना कोई बड़ी बात नहीं है। इसका कारण यह बताया जाता है एक तरफ जहां गांव की सीमा समाप्त होती है। तो वही नदी की दूसरी साइड से एक अचानक लंबी मोड़ आ जाती है। जिसके चलते वाहन चालक मूड को नजरअंदाज कर देते हैं। उसी के कारण यह बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं। हालांकि इस घटना में क्लींजर ने किसी तरह नदी में कूद कर अपनी जान बचाई। तो वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए। खिड़की को खोलने के बाद वह बाहर निकल पाया। टहरौली से सुरेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट