MPNEWSCAST
कटनी।कल तक आंखों में बेबसी , नाउम्मीदी और हालात से मजबूर विजयराघवगढ क्षेत्र के 15 मजदूर अब घर पहुंच कर खुश हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में मुश्किल हालातों में फंसे कटनी के 15 मजदूरों की घर वापसी में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद की सक्रिय भूमिका, संवेदनशीलता और मानवीय पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
ये एक महज संयोग है कि सुशासन सप्ताह के दौरान ही गरीब मजदूरों की घर वापसी हुई और इन श्रमिकों के लिए प्रशासन का यह सुशासन उन्हें आनंन्दित कर गया।जिससे उनके चेहरे में मुस्कान खिली थी , वहीं गांव पहुंचने के बाद स्वजनों की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े।
कोल्हापुर से कटनी तक का लंबा सफर तय कर रेलवे स्टेशन कटनी पहुंचे मजदूरों ने कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे घर वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन भला हो कलेक्टर का जिनकी बदौलत हम सब फिर से अब अपने गांव -घर की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। यहां पहुंचे कुम्हवारा निवासी सगौन कोल और उबरा
निवासी शिवलाल कोल ने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए बताया कि कलेक्टर कटनी के कोल्हापुर फोन करने के बाद ही हरली कारखाना में पुलिस वाले पहुंचे और बताया कि आप लोगों के
घर जाने की व्यवस्था की जा रही है, आपके कटनी के कलेक्टर का फोन यहां आया था।यह यह जानने के बाद मजदूरों के मन में घर पहुंच जाने का भरोसा हो गया था।
कलेक्टर अवि प्रसाद स्वयं मजदूरों के कोल्हापुर से कटनी पहुंचने तक की स्थिति की दूरभाष से पल-पल की निगरानी करते रहे और समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश देते रहे । जिससे मजदूरों की सकुशल घर वापसी संभव हो सकी और वहां कोल्हापुर में परेशानियों का सामना कर रहे मजदूरों को इससे निजात मिल सकी।
कोल्हापुर के हरली कारखाना में मुश्किल हालातों से जूझ रहे जो मजदूर आज वापस कटनी आकर विजयराघवगढ़ क्षेत्र स्थित अपने -अपने गांव और घरों में पहुंचे हैं , उनमें ग्राम उबरा निवासी रोशनी बाई कोल, रमेश कोल, गीता बाई कोल ,कंछेदी कोल ,अर्जुन कोल, सूरज कोल, विजय को ल, सुखी लाल कोल, अरुण कोल और चांदनी कोल शामिल है ।इसके अलावा सिजहरा गांव की रानी कोल एवं सुमन कोल
तथा कुम्हरवारा गांव के सगोनी कोल तथा भरेवा गांव के संजू कोल शामिल है। इसके अलावा इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
खुश हुए घर पहुंच कर
रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से मजदूरों के लिए भोजन पानी का इंतजाम किया गया , उन्हें भरपेट खाना खिलाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन कटनी ने रेल्वे स्टेशन से मजदूरों को उनके गांव तक जाने के लिए शासकीय बोलेरो वाहनों की व्यवस्था की थी, इन्ही वाहनों में सवार होकर वे सबअपने- अपने गांव और घर पहुंचे। घर पहुंच कर मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विदित हो कि उबरा गांव की सावित्रीबाई कोल ने कलेक्टर श्री प्रसाद से 21 दिसंबर को भेंट कर यहां के 15 मजदूरों के महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गढ़ी गंज थाना क्षेत्र के हरली कारखाना में गन्ना कटाई के काम से गये होने की जानकारी दी और वहां के ठेकेदार द्वारा उन्हें अब घर वापस नहीं आने देने की समस्या बताई। साथ ही कलेक्टर से उन सभी मजदूरों को वापस कटनी बुलवाने का आग्रह किया था। इसके तत्काल बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने कोल्हापुर कलेक्टर और अपर कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की ,स्थिति की जानकारी दी और फिर कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र लिखकर कटनी के मुश्किल में फंसे मजदूरों की घर वापसी की व्यवस्था का आग्रह किया था।
कलेक्टर श्री प्रसाद की त्वरित कार्यवाही और कोल्हापुर जिला प्रशासन से श्री प्रसाद के संवाद की वजह से वहां परेशानियों का सामना कर रहे जिले के श्रमिकों की घर वापसी संभव हो सकी।