पुरातत्व विभाग की स्वीकृति के बाद अब टहरौली किले का सजने का समय आने समय आ गया है ।जिसके लिए लगातार प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर कार्य को प्रारंभ करवाया जा रहा है उसी क्रम में आज टहरौली में झांसी कमिश्नर ने टहरौली किले का निरीक्षण किया ।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा बुंदेलखंड के किले को भौतिक रूप से सजाने संवारने के लिए पुरातत्व विभाग के संरक्षण में लेकर किले के जीर्णोद्धार हेतु कई बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है ।लेकिन अभी तक किले को संरक्षण में नहीं लिया गया है। और ना ही किले की मरम्मत की जा रही है। इसी को देखते हुए आज कमिश्नर सिंघादर्श ने झांसी मण्डल ने किले का भौतिक निरीक्षण कर बताया की वास्तव में टहरौली किले के विस्तार को देख ऐसा लगता है ।की इस किले की प्राचीन में भव्यता रही होगी…
कमिश्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन विभाग पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग के द्वारा किले के संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास किए जायेगे ।
जिससे टहरौली के किले को सजाया एवं संवारा जा सके।
टहरौली से सुरेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट