दमोह – भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल और कार्यकर्ताओं ने पार्षद विक्की गुप्ता के नेतृत्व में मोरगंज गल्ला मंडी से एकत्र होकर स्टेशन चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय तक पैदल मार्च निकालते हुए नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया। पूरे समय नगर पालिका प्रशासन होश में आओ, नपा प्रशासन तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नगरपालिका के दलालों को जूते मारो सालों को, नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद, बंद करो बंद करो भ्रष्टाचार बंद करो, के नारों से पूरा नगरपालिका परिषद गुंजायमान हो गया। इसके बाद भाजपा प्रतिनिधि दल ने एसडीएम गगन बिसेन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें उक्त विषयों पर शीघ्र सुधार की मांग की गई।
भाजपा पार्षद विक्रांत विक्की गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका परिषद दमोह में जब से कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्यभार संभाला है तबसे शहर का हाल बेहाल हो गया है जिधर देखो धूल दिख रही है सफाई व्यवस्था चरमरा गई है नगर पालिका कांग्रेस जनप्रतिनिधि जनता को सुचारू व्यवस्थाएं देने की अपेक्षा अपनी जेब और घर भरने में लगे हुए। मैं नगरपालिका अध्यक्ष से यह पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की योजना है जिसमें प्रत्येक गरीब को पक्की छत देने की मंशा है परंतु नगर पालिका अध्यक्ष इस योजना के माध्यम से अपनी जेब और अपना घर भर रहे हैं जनता के साथ भेदभाव पूर्ण तरीके से जहां भाजपा के पार्षद है वहां 2 से 5 हितग्राहियों को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है वही स्वयं के वार्ड में मनमानी तरीके से अपात्रों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है निजी वाहनों में नगरपालिका के माध्यम से डीजल भरवाया जा रहा है नगर पालिका अकाउंटेंट को दबाव में रखकर पेमेंट करवाई जा रही है मैं अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि यह जनता का पैसा है आप की ससुराल से नहीं आ रहा, आवास योजना में पैसा देने में आप जिस तरह का बर्ताव कर रहे हैं उससे तो ऐसा लगता है जैसे बिन बुलाये बरातीयों को दहेज देने में तकलीफ होती है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए सत्ता कर्मभूमि और तपोभूमि है जबकि कांग्रेस के लोगों के लिए यह मस्ती और अपनी जेब भरने का माध्यम है हम विपक्ष में हैं इसलिए आप जो भी भ्रष्टाचार और अनियमितता कर रहे हैं उस पर हमारी पूरी नजर है अलाव की लकड़ी में भ्रष्टाचार बिना टेंडर के बिजली उपकरण खरीदने में भ्रष्टाचार याद रखिएगा पूरी तैयारी है हम आप को जेल भेजेंगे। मैं पी आई सी मेंबर बैठक में केवल जनप्रतिनिधि रहेंगे उनके रिश्तेदार नहीं, अध्यक्ष ने जो खरीद-फरोख्त करके अध्यक्ष बने वह यह समझते हैं कि अध्यक्ष बन पर बनकर इसका 10 गुना कमाएंगे। यह पद सेवा का माध्यम है यहां जनता के हित की बात होती है मैं सीएमओ से भी कहना चाहता हूं कि यदि अध्यक्ष उपाध्यक्ष के घर से फाइलों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं तो यह भी बंद कर दें नहीं तो हम विरोध के उच्च स्तर तक जाएंगे। आउट सोर्स में लगे पूर्व कर्मचारियों की पेमेंट नहीं कर रही है क्योंकि वर्तमान प्रशासन को उसमें से भी कमीशन चाहिए हमने 4 माह कुछ नहीं कहा तो अध्यक्ष ने समझ लिया कि कोई विरोध करने वाला नहीं है हम चार माह आपकी कार्यप्रणाली देख रहे थे कि आप जनता का काम कर रहे हैं तो हम आपके कदम से कदम मिलाएंगे परंतु आपने जनता के हित मैं काम ना कर दुर्व्यवहार की भावना से काम कर रहे हैं आज हम ज्ञापन और प्रदर्शन के बाद यदि बदलाव नहीं होता तो हम इससे भी अधिक आंदोलन करेंगे।
भाजपा जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी चेतावनी देने के लिए नगरपालिका का घेराव करने आए जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि होता है उसका कोई प्रतिनिधि नहीं होता यह कौन सी बात है कि जनप्रतिनिधि आप है और आपके बेटे, पति, देवर आपका काम देख रहे हैं ऐसा नहीं चलेगा, जहां देखो अध्यक्ष पति, उपाध्यक्ष पति, सभापति पति, भैया जनप्रतिनिधि हो या पति, मैं डंके की चोट पर यह कहना चाहता हूं कि आप जनता के प्रतिनिधि हैं और जनता की बात करें मेरा, नगरपालिका कर्मचारियों से भी निवेदन है कि आप किसी के भी दबाव में काम ना करें, नगर पालिका अध्यक्ष हो या मुख्य नगरपालिका अधिकारी 5 साल में यह आते हैं और चले जाते हैं परंतु आप सभी कर्मचारियों को यही पदस्थ रहना है इसलिए मेरा आपसे निवेदन है की आप नियम अनुसार जो कार्य हो वह करें, जनता के हित में जो काम हो वह करें, नगर पालिका अध्यक्ष घर में बैठकर फाइलों पर साइन करते हैं और दमोह शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है जल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है मजदूरी कार्ड हो कन्यादान विवाह योजना हो या अन्य कोई योजना हो उसमें भ्रष्टाचार चरम पर है, अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभापति यह कान खोल कर सुन ले कि यदि आप जनप्रतिनिधि हैं तो आप सामने आए अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभा पतियों का कोई प्रतिनिधि नहीं होता मैं यह कहना चाहता हूं कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है शालीनता के साथ और संवैधानिक दायरे में हम निरंतर कड़ा विरोध करते रहेंगे।
भाजपा द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री सतीश तिवारी, पार्षद विक्रांत विक्की गुप्ता, पार्षद गोपाल ठाकुर, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद विजय जैन, पार्षद रघु श्रीवास्तव, पार्षद बालकृष्ण यादव, पार्षद गणेश कशीसिया, कृष्णा तिवारी, धीरज धारू, पार्षद संजय कुशवाहा, सतीश जैन बाबा, राजेन्द्र चौरसिया, श्याम दुबे , भाजपा दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री राठौर, प्रमोद विश्वकर्मा, राकेश सिंह लोधी, राजू चौरहा, शोभित गुप्ता, राजेंद्र अहिरवार, अनुपम सोनी, दीपक मिश्रा, अर्पित सराफ, गौरव सोनी, अरुण सोनीमुस्ताक खान,सद्दाम खान,साजिद रिजवी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।