दिनांक 19/12/2022 को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट की गई कि मेरा तेल का गोदाम गाँधी चौक के बग्घी खाना में है दिनांक 18.12.22 की रात्रि में गोदाम में रखे तेल के 30 डिब्बे 15-15 किलो के जिसमें फार्चून 15-15 किलो के 07 जार,वंशल के 10 जार,किंग कंपनी के 09 जार, सुपर कूल कंपनी के 04 जार एवं खजूर डालडा के 15-15 लीटर के तीन डिब्बे व तेल के पाउच का एक कार्टून किंग कंपनी का एवं 5-5 किलो की भर्ती की चार पिकिया (वंशल कंपनी) कुल कीमती करीब 72000 के कोई अज्ञात चोर रात में मेरे गोदाम के दरवाजे का ताला तोड़ कर गोदाम के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.888/22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बी.एस.बारीबा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाकर संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश की गई । मुखबिर सूचना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 20.12.22 को उक्त अपराध कारित करने में संलिप्त 02 आरोपियों एवं 01 विधिविरूद्ध बालक को पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई आरोपियों द्वारा उक्त विधिविरूद्ध बालक के साथ मिलकर अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया । एवं चोरी किये गये मशरूका को पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं विधिविरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरूण कुमार सोनी, उनि दीपक त्रिपाठी, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि चन्द्र कुमार बागरी, प्रआर. लक्ष्मीनारायण यादव, आर. धरमसिह, वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र, सत्यनारायण अग्निहोत्री एवं पुलिस साईबर सेल पन्ना टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्टर संतोष चौबे