ग्राम सुनवानी कलां में शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य खुद नहीं पहुच रहे समय से जिससे स्कूल व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और बच्चे मैदान में घूमते नजर देखे जाते हैं प्राचार्य रोजाना करते है पन्ना से अपडाउन जिससे समय से न हि प्राचार्य पहुचते है और एन ही और कर्मचारी जिस तरह की शिकायत कुछ ग्रामीणो ने 181 पर भी जिसको प्राचार्य द्वारा बंद करवा दिया सरपंच और कुछ ग्रामिनो के पंचनामे के अनुसार प्राचार्य द्वारा फ़र्जी किराया नाम लगाया गया है जिसकी जांच की जाए और कार्यवाही की जय प्राचार्य की मनमानी रवैये के चलते सुनवानी संकुल के अंतरगत आने बाले सभी शासकीय विद्यालयो मैं मनमर्जी के समय से पाहुच रहे शिक्षक ज्यादातर खेती किसानी पर ध्यान देते हैं कर्मचारियों और बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ एक तरफ राज्य सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर अनेकों प्रकार की योजनाए चला राही है कि पर जमीनी हकीकत पर इसका असर विपरीत देखा जा रहा है जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी को बिना कोई सूचना दिए ग्राम सुनवानी कलां व सुनवानी संकुल के अंतरगत आने बाले सभी विद्यालयो का निरीक्षण बिना किसी सूचना के करना चाहिए जिससे विद्यालयो में मचि अव्वस्थाओ से वाकिब हो सके और यथा उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए ताकी शिक्षक विद्यालय समय में खेती किसानी का काम छोड़कर विद्यालय पर ध्यान दे जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो और विद्यालय सही समय पर खुले
रिपोर्टर संतोष चौबे