दमोह- आगामी 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से श्री राम कथा आयोजित की जाएगी। गुरुवार दोपहर श्री राम कथा के संयोजक विधायक अजय टंडन ने निरीक्षण किया इसके अलावा मेला ग्राउंड एवं जहां गुरु जी के ठहरने की व्यवस्था की गई है कृष्णा हाइट, का निरीक्षण किया। आयोजन को लेकर को लेकर विशाल पंडाल तैयार किया गया है। साथ ही लाखों लोगों के आगमन को देखते हुए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। मिला निरीक्षण स्थल पहुंचे आयोजन समिति के संयोजक विधायक अजय टंडन ने दुकानदारों से मुलाकात की एवं उन्हें दुकानें उपलब्ध कराए जाने के लिए जगह सुनिश्चित की इस दौरान दुकानों के व्यवस्था प्रभारी सतीश जैन कल्लन सहित उनकी टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान अजय टंडन ने कहा कि किसी भी दुकानदार से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दुकानदारों के लिए दुकाने पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। दुकानदारों को स्वयं के उपयोग में की जाने वाली बिजली का बिल एवं जो सामग्री टेंट से दुकानदार लेंगे उसका शुल्क ही उन्हें देना होगा। समिति द्वारा किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अजय टंडन ने बताया कि दुकानदारों को बिजली उपलब्ध हो सके इसके लिए एक लाख रुपए अग्रिम जमा करते हुए अस्थाई मीटर से कनेक्शन लिया गया है, जिससे सभी दुकानदारों को बिजली उपलब्ध कराई जा सके।
*दुल्हन की तरह सजा कृष्णा हाइट्स*
–
श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के रुकने का स्थान कृष्णा हाइट्स सुनिश्चित किया गया है। जहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरु जी के साथ बागेश्वर धाम से आने वाला 25 लोगों का शिष्य मंडल रुकेगा। वहां पर ठहरने के अलावा भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
*कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण-*
कथा स्थल होमगार्ड ग्राउंड पर पहुंचकर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने निरीक्षण किया। जिन्होंने आयोजन समिति के संरक्षक विधायक अजय टंडन से बातचीत करते हुए सभी तरह की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान शोभायात्रा के निर्धारित रूट चार्ट पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जहां पर यातायात विभाग एवं पुलिस स्टाफ को लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कथा स्थल पर भी पुलिस की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहां की आयोजन स्थल पर आने वाले किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। हालांकि विधायक अजय टंडन ने बताया कि उन्होंने लाखों लोगों के आगमन को देखते हुए तमाम तरह की व्यवस्थाऐं की हैं, जिसमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के रुकने की व्यवस्था की है एवं बाहर से आने वाले संतों के रुकने की व भोजन की व्यवस्था रामकुमार स्कूल में की गई है। इसके साथ ही कथा के अंतिम दिवस करीब एक लाख लोगों के भंडारा की व्यवस्था होमगार्ड मैदान के समीप जो खाली जगह पड़ी हुई है वहां पर की जाएगी।