प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(इटारसी)
न्यास कालोनी स्थित मुस्कान थेरेपी सेन्टर, जहॉ दक्षिण कोरिया में निर्मित सेरावन बैड के द्वारा थेरेपी दी जाती है। मुस्कान थेरेपी सेंटर 1मई 22 से शुरू किया गया था, दिसम्बर तक हजारो लोग ने सेन्टर आये एवं सैकड़ों लोगो को विभिन्न बीमारी में लोगो को आराम मिला है। सेन्टर पूर्णतः निशुल्क है, जिससे कई गरीब जो डॉक्टरो के यहॉ जाने में अशमर्थ थे उन्हे स्वास्थ लाभ प्राप्त हुआ । सेन्टर प्रातः 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है। रविवार अवकाश रहता है एवं शनिवार दोपहर 12 :00बजे तक खुला रहता है। राम चरण नामदेव को कमर दर्द में 70 प्रतिशत आराम मिला, वही सतीश पाराशर को पेरालाइसेस में 80 प्रतिशत आराम मिला, अजीत जैन को कमर दर्द में आराम मिला , प्रताप सिंह साध को लकवा में 70प्रतिशत आराम मिला, आनंद गौर को कंधा पैर दर्द मे आराम मिला, प्रशांत जायसवाल को सर्वाइकल में पूर्णतः आराम मिला। इस तरह सैकड़ो लोग यहॉ से ठीक हो रहे एवं थेरेपी सेन्टर का आभार व्यक्त किया । सेन्टर संचालक मनीष ठाकुर ने आव्हान किया कि अधिक से अधिक व्यक्ति सेन्टर आये एवं स्वास्थ लाभ ले।