MPNEWSCAST
बड़वानी जिले के सेंधवा सिविल अस्पताल में एक अजब कारनामा देखने को मिला जहां सेंधवा के ही निवासी महिला मदीना पति इमरान शाह को प्रसव पीड़ा के बाद सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बड़वानी अस्पताल प्रशव के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही महिला को प्रशव होता देख परिजन उसे वापस सिविल अस्पताल लेकर आए जहां महिला को नॉर्मल रूप से प्रशव हुवा और महिला ने एक बेबी को जन्म दिया लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई है डॉक्टर ने जब बच्चे की जांच की तो परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को मृत बता दिया जिसके बाद बच्चे को ले जाने की तैयारी होने लगी इस बीच अचानक बच्ची रोने लगी जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे का उपचार कर उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल मासूम बच्चे का बड़वानी जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं सिविल अस्पताल सेंधवा के ड्यूटी डॉक्टर का कहना है कि जब डिलेवरी हुई तो सास और धड़कन नहीं चल रही थी ना ही कुछ मूमेंट देखने को मिला कुछ देर कोशिश करने के बाद अरपजरर्वेशन के लिए मशीन में रखा था फिर कुछ देर बाद मूमेंट हुआ हालांकि
डॉक्टर द्वारा नवजात को मृत घोषित करने के बाद परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोप पर डॉक्टर का कहना कि समझाने में कुछ गलती हुई है कुछ गलतफहमी हो गई है वन्ही बड़वानी जिला अस्पताल में बच्चे का उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना कि बच्चे की हालत क्रिटिकल है उसका उपचार कर रहे हैं
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*